दून सिख वेलफेयर सोसाइटी ने जरूरतमंद छात्राओं में वितरित किए स्कूल ड्रेस की स्वेटर

देहरादून

दून सिख वेलफेयर सोसाइटी ने दून सिख वेलफर सोसाइटी जो अभाव ग्रस्त समाज के उत्थान में विगत 42 वर्षों से कार्य कर रही है उसके द्वारा श्री गुरू नानक गर्ल्स पब्लिक इंटर कॉलेज, रेस कोर्स में गरीब छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म के स्वेटर वितरित किये। समारोह में शिक्षा विंग के चेयरपर्सन जीएस डंग बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम किताबें, स्टेशनरी एवँ फीस देकर आपकी सहायता कर सकते है परन्तु अच्छी पढ़ाई कर देश के अच्छे नागरिक बनकर अपने परिवार, समाज एवँ देश की सेवा कर सकते है।

अध्यक्ष जसबीर सिंह मदान ने बच्चों के अन्दर अनुशासन एवँ संस्कार देने के लिये शिक्षिकाओं की प्रशंसा की।

क्षेत्र के पार्षद मोंटी ने सेवा संस्थान की समाज के प्रति सेवा की प्रशंसा करते हुए ईश्वर से संस्थान के पदाधिकारियों को शक्ति देने की प्रार्थना की। सभा को पूर्व अध्यक्ष जीके जसस्ल ने सम्बोधित किया। अध्यापिका जसमीत कौर ने संचालन करते हुए संस्थान के हर कदम म सहयोग देने के लिये धन्यवाद दिया।

समारोह में संस्थापक अध्यक्ष केएस चावला,पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता, सचिव के के अरोड़ा, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, डी एस वालिया, इन्द्रजीत सिंह एवँ जे सी आहूजा के साथ स्कूल की अध्यापिकाएं मनदीप कौर एवँ अंकिता सिंघल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.