दूंन की साइबर क्राइम सैल टीम ने खोए 10 लाख 56 हजार के 70 मोबाइल बरामद कर लौटाये – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दूंन की साइबर क्राइम सैल टीम ने खोए 10 लाख 56 हजार के 70 मोबाइल बरामद कर लौटाये

देहरादून

जनवरी 2022 में साइबर क्राइम सैल जनपद देहरादून को मोबाइल खोने के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही कर रू0 10,56,000/- (दस लाख छप्पन हजार) की कीमत के 70 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को किये सुपुर्द।

पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद मे खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल देहरादून को निर्देशित किया गया था।

जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी स्पेशल ऑपरेशन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से जनपद देहरादून से खोये गये कुल 70 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किये गये।

बरामद किये गये मोबाइलों को आज उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। अपने खोये हुऐ मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा उपरोक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता व मीडिया द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

70 स्मार्ट फोन की बरामदगी में लगभग 10,56,000/- (दस लाख छप्पन हजार ) कीमत के फोन वॉपस लौटाए गए ।

बताते चलें कि मोबाइलों की रिकवरी हेतु जनपद पुलिस द्वारा स्थापित किये गये साइबर क्राइम सेल में पुलिस के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं, पुलिस द्वारा उन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए मोबाइलों की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रयास किये जाते हैं। पूर्व में भी साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा रू0 2800000/- (अठ्ठाइस लाख रूपये) कीमत के कई मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुके है ।

मोबाइल ढूंढने में पुलिस टीम ने जमकर पसीना बहाया जिनमे…

1- नीरज सेमवाल – पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन

2- सतबीर बिष्ट- प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल

3- उ0नि0 प्रमोद खुगशाल- साइबर क्राइम सैल

4- उ0नि0 शिल्पा सैनी- साइबर क्राइम सैल

5- कानि0 नवनीत सिंह रावत- साइबर क्राइम सैल

6- कानि0 हरीश जोशी- साइबर क्राइम सैल

7- कानि0 प्रदीप चौहान- साइबर क्राइम सैल

8- कानि0 यादव सिंह- साइबर क्राइम सैल

9- म0का0 ज्योति आर्य- साइबर क्राइम सैल

10- म0का0 रचना निराला- साइबर क्राइम सैल

Leave a Reply

Your email address will not be published.