देहरादून/चमोली
गोचर- नंदप्रयाग घाट रोड पर खाई में गिरा वाहन से एसडीआरएफ ने तीन शवों को किया बरामद।
पुलिस चौकी गोचर द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि नंदप्रयाग घाट रोड में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट गोचर से मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई।
उक्त वाहन मैक्स UK07TA -0578 था, जो कि नंदप्रयाग घाट रोड पर अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे 3 लोग सवार थे, तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
एसडीआरआरएफ की टीम के द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में मार्ग अवरूद्ध होने के कारण 15 से 17 किमी.पैदल मार्ग से होते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर तीनों शवों को रिकवर कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर पटवारी के सुपुर्द कर दिया।
कार दुर्घटना के मृतको के नाम इस प्रकार हैं..
1. पंकज सिंह s/o कुंदन सिंह उम्र 30 वर्ष
2. देवेंद्र सिंह s/o कैलाशी सिंह उम्र 33 वर्ष
3. तोताराम s/o नामालूम उम्र 40 वर्ष
समस्त निवासी – ग्राम रामणी तहसील घाट जनपद चमोली