दून की पारमपिक कुश्ती को बढ़ावा मिलना चाहिए,इससे बढ़ते नशे की प्रवृत्ति से छुटकारा मिल सकता है… तिलकराज

देहरादून

भारतीय पारम्परिक खेल कुश्ती को विलुप्ति से बचाने के प्रयास में अखाड़ा शेरान समिति देहरादून के परेड ग्राउन्ड स्थित एथलीट ग्राउंड में प्रत्येक साप्ताहिक दंगल का आयोजन कराती रही है।

जिसको देखकर हमारे प्रदेश के युवक और खेल प्रेमी कम से कम नशे आदि की प्रवर्ति से दूर रहकर अपना ध्यान अपने शरीर को फिट रखने की ओर आकर्षित करने के प्रयास किए जाने चाहिए ।

रविवार के आयोजन में एक ईनामी दंगल का आयोजन किया गया । समिति के प्रधान तिलकराज व सरक्षक सरदार देवेन्द्र सिंह बजाज, समिति के सचिव ब्रिजेश चावला ने संयुक्त रूप से बताया कि कुश्ती प्रतिभगियो में श्री गुरु राम राॅय अखाड़ा के कोच गोपाल पहलवान के पहलवानों के अलावा रूरकी, सहारनपुर व मुज्जफर नगर के आस पास से आये सभी पहलवानों ने एक-दूसरे से अपनी जोड के हिसाब से कुस्ती लड़ एक से दाव लगाकर दर्शकों की वाह वाही लूटी,जिसमे उन्होंने मुख्य रूप से धोबी,निकाल,पुत्ठी,कला जंग, कुंडा जेसे कई दांव मारे जिसमे श्री गुरु राम राॅय अखाड़ा के पियूष पहलवान ने सहारनपुर के रहिश को चारो खाने चित्त कर दिया, इसी कड़ी में हिमांशु पहलवान, शुभम्, इशु,व बदल पहलवान ने भी कुश्ती मारी ।कुश्ती का आयोजना देर साय तक चला ।50 वर्सीय फौजी पहलवान शामली ने नकरोंदा के हम उम्र पहलवान को चित कर दिया, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद तक के पहलवानों ने भी कुश्ती लड़ अपने प्रतिद्वंदी से लड़कर दाव दिखाये। देहरादून के छोटे-छोटे पहलवान बच्चों ने भी कुश्ती लड़ आयोजन की शोभा बड़ाई ।

कुश्ती में रेफरी फ़कीर चन्द, भगवती ध्यानी, केसव सेमवाल, चन्दन सिंह, प्रदीप घिल्डियाल, राम मुर्ति , राजकुमार, अहमद आदि मुख्य सदस्यों के साथ भारी संख्या में कुश्ती प्रेमी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.