डा. अजय कुमार खण्डूडी ने एच एन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के रुप में कार्यभार ग्रहण किया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डा. अजय कुमार खण्डूडी ने एच एन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के रुप में कार्यभार ग्रहण किया

देहरादून,श्रीनगर (गढ़वाल)

हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल के नवनियुक्त कुलसचिव डा. अजय कुमार खण्डूडी ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।
डा. खण्डूड़ी इससे पूर्व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।

डा. खंडूरी ने अपनी सेवा की शुरूआत इण्डियन नेवी से की थी। वह केन्द्रीय सेवा के कई संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। आज पत्रकारों से वार्ता में कुलसचिव डा. खण्डूड़ी ने बताया कि विश्वविद्यालय में शोध कार्यों को बढ़ावा दिया जायेगा।

गुणवत्तापरक शोध व छात्रों को पढ़ाई का अच्छा माहौल देने के लिए भरसक प्रयास किए जायेंगे।
छात्र-छात्राओं को बेहतरीन छात्रावास, पुस्तकालय सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी। नवनियुक्त कुलसचिव द्वारा विश्वविद्यालय की नैक एवं एनआईआरएफ NIRF रैंकिंग में गुणात्मक सुधार को अपनी प्राथमिकता बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.