एआईसीसी के पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोराके निधन से उत्तराखण्ड कांग्रेस स्तब्ध, सारे कार्यक्रम स्थगित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एआईसीसी के पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोराके निधन से उत्तराखण्ड कांग्रेस स्तब्ध, सारे कार्यक्रम स्थगित

देहरादून

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के आकस्मिक निधन पर पार्टी के सभी कार्यक्रम स्थगित करते हुए शोक सभा का आयोजन कर मोतीलाल वोरा के निधन पर प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रख कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

ज्ञातव्य हो कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव के देहरादून आगमन पर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हेतु प्रदेश कांग्रेस के सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिला एवं शहर अध्यक्षों तथा अनुषांगिक संगठनों व प्रकोष्ठों की दो दिवसीय बैठकों का आयोजन किया गया था।

मोती लाल वोरा के आकस्मिक निधन पर पार्टी द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए प्रदेश कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर स्व. मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी गई। उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोतीलाल वोरा ने पार्टी के कठिन से कठिन दौर में पार्टीजनों की हौसला अफजाई कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी ने एक स्तम्भ खो दिया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सहप्रभारी राजेश धर्माणी, नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इन्दिरा हृदयेश, ने स्व. मोतीलाल वोरा को कांग्रेस पार्टी का वरिष्ठ, निष्ठावान एवं कर्मठ नेता बताते हुए उनके निधन को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि स्व. मोतीलाल वोरा ने पार्टी संगठन व सरकार में विभिन्न पदों पर रहते हुए निःस्वार्थ भाव से पार्टी की नीतियों को आगे बढाने का काम किया। उनके आकस्मिक निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती है वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए कांग्रेसजनों ने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित शोकसभा में एआईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन, प्रकाश जोशी, रणजीत रावत, महेन्द्र पाल, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, रामयश सिंह, सरोनी कैन्तूरा, नारायण पाल, विजय पाल सजवाण, विक्रम नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, आर्येन्द्र शर्मा, एस.पी. सिंह इन्जीनियर, धीरेन्द्र प्रताप, जोत सिंह बिष्ट, गणेश गोदियाल, मदन बिष्ट, प्रदेश महामंत्री संजय पालीवाल, नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, हिमांशु गावा, यशपाल राणा, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पी.के अग्रवाल, सरिता आर्य, डाॅ. आर.पी. रतूडी, अजय सिंह, अतोल रावत, ममता हल्धर, अरूण चैहान, पूनम भगत, रमेश उनियाल, राजेश रस्तोगी, नरेन्द्रजीत सिह बिन्द्रा, प्रो.बलवन्त सिंह, हरिकृष्ण भट्ट, ताहिर अली, प्रदीप चोधरी, राजपाल खरोला, प्रदीप थपलियाल, राजीव महर्षि, आर कुमार,टीटू त्यागी, राजपाल बिष्ट, सीताराम नौटियाल, कमरखान ताबी, नवीन पयाल, मंजुला तोमर, शांति रावत, डाॅ. प्रतिमा सिंह, अल्का पाल, जयेन्द्र सरस्वती, देवेन्द्र सती, कमलेश रमन, गरिमा दसौनी, सागर मनवाल, कविन्द्र इष्टवाल, संदीप चमोली, नजमा खान, आशा बिष्ट, देवी दत्त कुनियाल, खष्टी बिष्ट, चन्द्रकला नेगी, संजय डोभाल, अजय नेगी, जगदीश धीमान, भूपेन्द्र नेगी, आशीष सेमवाल, विशालमणि, अजय रावत, पुष्कर सारस्वत, विनोद धनोशी आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.