
देहरादून
मसुरी मार्ग पर ग्लोगी पावर हाउस के पास मलबा गिरने सेलगा जाम दोनों ओर सैकड़ो
गाड़ी फसी।
5 बजे ही थे कि अचानक मलबा सड़क पर आ गया और देहरादुन की ओर जाने वाले ओर मसुरी आने वाले लोग अपने दोपहिया ओर चौपहिया वाहनों के साथ फसे नज़र आये। लगभग 2 घण्टे तक फसे कुछ लोगो ने झड़ी पानी से होकर वापस देहरादुन की राह पकड़ीओर बाकी लोग मसुरी मर ही रुकने का जुगाड़ करने लगे।इस दौरान मोके पर पहुंचे पुलिसकर्मी बेहद परेशान दिखे।2 घण्टे से ज्यादा रास्ता खुलने को लेकर जेसीबी के इंतजार में रुके लोग पुलिस और प्रशाशन से बेहद खफा दिखे।चारो तरफ कस मौसम हालांकि बेहद खुशनुमा था।जिसका आनंद लेने लोग पहुंच रहे हैं।