ऊर्जा निगम में कार्मिकों की समस्याओं को लेकर खिलवाड़ किया जा रहा ….डीसी गुरुरानी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ऊर्जा निगम में कार्मिकों की समस्याओं को लेकर खिलवाड़ किया जा रहा ….डीसी गुरुरानी

ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइज़र्स एंड स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने जारी एक बयान में कहा है कि ऊर्जा निगम में कार्मिकों की समस्याओं पर मानव संसाधन द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है जिसमें मुख्य अभियंता संवर्ग के लिपिकों की पदोन्नति प्रकरण को दबाए रखना व पूरे प्रदेश में मंडल कार्यालय से लिपिक संवर्ग एवं परिचालकीय सम वर्गों की पदोन्नतियां जोकि मंडल स्तर पर से होती है, की फाइलें जिन पर मुख्यालय एचआर से अनुमोदन होना है विगत महीनों से डंप पड़ी है।
इसी तरह TG 11 से अवर अभियंताओं लिपिक से सहायक लेखाकारों की विभागीय पदोन्नति के पदों पर आवेदन अप्रैल 2020 में मांगे गए जिन्हें कार्मिकों ने उचित माध्यम से मुख्यालय भेज दिया। मुख्यालय द्वारा लिखित परीक्षा की तिथि घोषित करनी थी परंतु तिथि घोषित ना करके आवेदनों को दबा कर रखा गया है, इससे साफ है कि यूपीसीएल के एचआर में बैठे लोग अपनी मनमानी कर कार्मिकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। गुरु रानी ने चेतावनी दी है कि प्रबंधन शीघ्र टीजी 11 से जे.ई/ लिपिक से सहायक लेखाकारों में पदोन्नति की परीक्षा तिथि शीघ्र घोषित करें और मंडल स्तर से होने वाली पदोन्नति या जिनमें लिपिक परिचालकीय संवर्ग की पदोन्नति फाइलें अनुमोदन के लिए एचआर में गई है, को तुरंत अनुमोदन किया जाए एवं मुख्य अभियंता संवर्ग के लिपिकों की पदोन्नति सूची जारी करें अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा श्री गुरु रानी ने कहा कि प्रबंधन की मनमानी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। एसोसिएशन गतिविधियों में सक्रियता लाने हेतु गुरुरानी ने आज गढ़वाल जॉन कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए दीपक शैली को संयोजक नियुक्त कर उन्हें पूर्ण अधिकार दिया है कि वह जॉन मंडल व खंड कमेटी का गठन करेंगे जिससे एसोसिएशन में सक्रियता आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.