आज से IMA परेड के चलते 12 जून तक ट्रैफिक डाइवर्ट,देखकर निकलिए रुट प्लान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आज से IMA परेड के चलते 12 जून तक ट्रैफिक डाइवर्ट,देखकर निकलिए रुट प्लान

देहरादून

आज से 12 जून तक आईएमए परेड के चलते की गई नई ट्रैफिक व्यवस्था 5 जून से 12 जून तक आईएमए परेड के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा डायवर्ट प्लान जारी किया गया है,परेड के दौरान आईएमए की ओर जीरो ट्रैफिक जोन लागू है।

ये रहेगा अगले 7 दिनों के लिए ट्रैफिक प्लान……बल्लूपुर से आने वाला ट्रैफिक रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट होकर मीठी बैरी से होता हुआ प्रेमनगर की और मुख्य मार्ग पर जाएगा। प्रेमनगर की ओर से आने वाला ट्रैफिक आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकल रहा है।ट्रैफिक रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पंडितवाडी की ओर जा सकेगा, विकासनगर की ओर से आने वाले हैवी व्हीकल्स को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की और डाइवर्ट है। ट्रैफिक धर्मावाला चौक शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ रहा है। सेलाकुई, भाऊवाला से आने वाले वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव की और भेजे जा रहे हैं।

देहरादून से विकासनगर हरर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले हैवी व्हीकल्स को शिमला बाई पास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जा रहा हैं।

सभी हैवी व्हीकल्स हरर्बटपुर, शिमला बाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किये गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.