IMA पासिंग आउट परेड के चलते 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक यातायात डाइवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा… – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

IMA पासिंग आउट परेड के चलते 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक यातायात डाइवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा…

देहरादून

5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक आई.एम.ए. परेड के कार्यक्रम दिवसों के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा…

👉🏼परेड के दौरान आई.एम.ए. की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आई.एम.ए. की तरफ जीरो जोन रहेगा ।
👉🏼 बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आई.एम.ए. के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा ।
👉🏼प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आई.एम.ए. एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा । उक्त यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा ।
👉🏼 विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हऱर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा । उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेंगे ।
👉🏼 सहसपुर, सेलाकुई से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंगनीवाला होते हुए शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा ।
👉🏼 देहरादून से विकासनगर हरर्बटपुर जाने वाले भारी वाहनों को कमला पैलेस / शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर सेंट ज्यूड्स चौक होते हुए विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा ।
इन स्थानों पर निम्न तिथियों में उनके सम्मुख समयावधि पर यातायात डायवर्ट किया जायेगाः-

👉5 दिसम्बर को 7.00 बजे से 12.30 बजे तक
समस्त भारी वाहन सांय 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
👉8 दिसम्बर को 7.00 बजे से 12.30 बजे तक
समस्त भारी वाहन सांय 6.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
👉9 दिसम्बर को 4:30 बजे से 7.30 बजे तक
समस्त भारी वाहन प्रातः16.15 बजे से 19.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
👉10 दिसम्बर को 7.00 बजे से 12.30 बजे तक व सांय 16.30 बजे से 19.30 बजे तक
समस्त भारी वाहन प्रातः06.45 बजे से12.45 तक व सांय 16.15 से 19.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
,👉11 दिसम्बर को
7.30 बजे से 11.00 बजे तक व सांय 16.30 बजे से 20.30 बजे तक
समस्त भारी वाहन प्रातः7.15 बजे से 11.15 तक व सांय 16.15 से 20.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
👉12.दिसम्बर को 7 बजे से 12.30 बजे तक
समस्त भारी वाहन प्रातः 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।

इन तारीखों में आम जनता से अपील की गई है कि असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहन से प्रयोग कम से कम करते हुये दोपहिया वाहनों का प्रयोग किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.