देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में वीरवार को 491 नए मरीज़ चिन्हित हुए जबकि 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 76275 हो गया है।
देहरादून में सबसे ज्यादा 179 नए मरीज मिले। जबकि, पिथौरागढ़ में सबसे कम 6 नये मरीज चिन्हित हुए हैं।
जबकि रिकवरी रेट 90.82 प्रतिशत हुआ है।
राज्य में वर्तमान में 4967 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है।
1263 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 15732 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।
अगर जिलावार बात की जाए तो चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही…
देहरादून में 179, अल्मोड़ा 25, बागेश्वर 18, चमोली में 42, चम्पावत में 9, हरिद्वार में 52, नैनीताल में 76, पौड़ी गढ़वाल में 24, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी गढ़वाल में 23, ऊधमसिंहनगर 16 और उत्तरकाशी में 13 नये मरीज चिन्हित हुुुए।