मंगलवार की दोपहर नाले से बहकर SDRF और पुलिस की मेहनत से दूधली में बरसाती नदी से तेज पानी में पहुंचा रोहित का शव हुआ बरामद

देहरादून

डीएस कॉलोनी नाले में अत्याधिक बारिश से बहकर रिस्पना के तेज़ प्रवाह के लपेटे में आये पानी के बहाव में बहे व्यक्ति का शव रायपुर पुलिस व एसडीआरएफ ने दूधली से 4 किमी की दूरी पर नदी से किया बरामद, शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम हेतु कार्यवाही की जा रही है।

बताते चलें कि 25 जुलाई मंगलवार को ही रोहित गोयल उर्फ बंटी पुत्र सुंदर लाल गोयल उर्फ मनमोहन निवासी डीएस कॉलोनी देहरादून जिसकी उम्र करीब 32 वर्ष थी। दोपहर समय करीब 3.30 बजे अपने घर डीएस कॉलोनी आते समय घर के पास नाले में बनी पुलिया को क्रॉस करते हुए पैर फिसलने से नाले में बह गया था।

घटना की गंभीरता को दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी रायपुर महोदय के पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा दि घटना की सूचना पर मौके पर पहुच कर लगातार बहे व्यक्ति को देर रात तक घटनास्थल से डोईवाला तक नदी नालों में तलाश किया। जिसके परिणाम स्वरूप आज बुधवार को लगभग 2 बजे रायपुर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम बहे व्यक्ति को तलाश करते करते जब दुधली से लगभग 4 किलोमीटर आगे स्थान झडोद के पास नदी में पहुंची तो नदी में मृतक रोहित गोयल का शव बरामद हुआ। मौके पर ही मृतक के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त की गई। शव को कब्जे पुलिस लेकर पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

बहे रोहित के दो बच्चे हैं, वह प्रिंटिंग प्रेस मोहब्बेवाला में काम करता था। अपने बच्चों के साथ आईएसबीटी के पास किराए के मकान पर रहता है मंगलवार को आज अपनी माता से मिलने डीएस कॉलोनी आ रहा था। बहने की सूचना पर कंट्रोल रूम आपदा कंट्रोल रूम थाना रायपुर से पुलिस बल लेकर एसडीआरएफ को मौके पर बुलाकर नाले में बहे व्यक्ति को तलाश किया गया था।

आज भी मौके पर क्षेत्राधिकारी रायपुर, क्षेत्राधिकारी मसूरी, उप जिलाधिकारी सदर व अन्य अधिकारीगण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.