आचरण की शुचिता के कारण पूरा देश भूखा सोता था शास्त्री के आवाहन पर…… नरेश बंसल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आचरण की शुचिता के कारण पूरा देश भूखा सोता था शास्त्री के आवाहन पर…… नरेश बंसल

देहरादून
गांधी एवं शास्त्री जयंती पर भाजपा महानगर कार्यालय में बोलते हुए 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि गांधी और शास्त्री का जीवन सभी भारतवासियों के लिए प्रेरणादायक और अनुकरणीय है
जय जवान जय किसान का मंत्र देने वाले शास्त्री के आव्हान पर देश में अन्न की कमी होने पर जनता तो उपवास रखती ही थी सभी होटल भी बंद हो जाते थे।
उनके इस जय जवान जय किसान के मंत्र को पहले स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई तथा अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सार्थक किया है वन रैंक वन पेंशन की बात हो या सेना के शहीदों के परिवारों को सम्मान एवं व्यवस्थाएं देने की बात और किसानों को बिचौलियों से बचाने हेतु किसान बिल ,मोदी सरकार ने इसके लिए तत्परता से निर्णय लेकर अनुपालन सुनिश्चित किया है
महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने गांधी कि सपनों का भारत ना बनने देने के लिए कांग्रेसी सरकारों को जिम्मेदार ठहराया भट्ट के अनुसार इन्होंने गांधी की मूर्तियों तो लगाई पर उनके विचारों को ना आत्मसात किया ना लागू किया विशेषकर उनके ग्रामीण भारत को लेकर कार्यक्रमों को तवज्जो नहीं दी
मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि दोनों महानुभाव का जीवन भारत को सदैव प्रकाश देता रहेगा मेयर ने कार्यक्रम में महानगर कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप स्थानीय गांधी पार्क में स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा स्थापित करने का भी वचन दिया
कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक खजान दास ,प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल ने भी संबोधित किया संचालन महामंत्री सतेंद्र नेगी, रतन चौहान ने संयुक्त रूप से किया
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, मधु भट्ट दायित्व धारी चौधरी अजीत सिंह, राजकुमार पुरोहित ,रविंद्र कटारिया ,शिव प्रकाश ममगाईं, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, डॉ उदय पुंडीर, विजय थापा ,अनुराग भाटिया, मुकेश बंसल, लच्छू गुप्ता, श्रीमती बृजलेश गुप्ता ,पूनम शर्मा ,नीलू साहनी सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.