देहरादून/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसका केंद्र बिंदु तहसील मोरी अन्तर्गत सांकरी के सिंगतुर रेंज वन क्षेत्र में था।
जानकारी के अनुसार 16 अक्तूबर की रात्रि 02:02:10 IST पर
भूकंप की तीव्रता- 3.1 दर्ज की गई। जो कि अक्षांश: 31.04 N,
देशांतर: 78.23 E और जिसकी
गहराई: 05 किमी0 बताई गई।