अपडेट….. चार धाम आलवेदर रोड पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में 4 दिन से फंसे 40 मजदूरों को अब निकालेगी सेना और उसकी अत्याधुनिक ओगर ड्रिलिंग मशीन, केंद्र ने बढ़ाया मदद का हाथ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अपडेट….. चार धाम आलवेदर रोड पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में 4 दिन से फंसे 40 मजदूरों को अब निकालेगी सेना और उसकी अत्याधुनिक ओगर ड्रिलिंग मशीन, केंद्र ने बढ़ाया मदद का हाथ

देहरादून

उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 40 मजदूरों का रेस्क्यू अब सरकार ने सेना को सौंप दिया गया है।

पीएमओ की तरफ से आज इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं दिल्ली से सेना की अति आधुनिक ऑगर मशीन हरक्यूलिस विमान से उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी तक पहुंचेगी फिर सड़क मार्ग से मशीन हादसे वाले स्थान सिलक्यारा तक पहुंचेगी।

वहीं दूसरी ओर , बुधवार को भी NDRF,SDRF और अन्य कई एजेंसियों ने सरकारी विभागों के साथ संयुक्त रूप से सुरंग में रेस्क्यू अभियान को जारी रखा हुआ है।

बताते चलें कि चारधाम ऑल वेदर प्रोजेक्ट की बरहमखाल और बड़कोट के बीच निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में दीपावली की सुबह सुरंग में अचानक मलबा गिर जाने से उसके अंदर काम कर रहे 40 मजदूर फंस रखे हैं। सरकार ने उनको बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है।

बुधवार को मजदूरों को निकालने के लिए काम कर रही ऑगर मशीन के अचानक खराब होने और काम रूकने से रेस्क्यू कार्य कुछ देर प्रभावित रहा, इसकी जानकारी सीएम धामी को मिलते ही उन्होंने रेस्क्यू कार्य में केंद्र सरकार मदद मांगी।

सीएम धामी के अनुरोध पर पीएमओ ने सेना को रेस्क्यू कार्य में शामिल होने के आदेश दिए हैं। सेना को रेस्क्यू कार्य की जिम्मेदारी मिलने के बाद अब सेना की अत्याधुनिक ऑगर मशीन भी हरक्यूलिस विमान से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी तक पहुंचाई जा रही है। जहां से मशीन को हादसे वाले स्थान तक ले जाया जाना है। इसके बाद उम्मीद है कि पिछले चार दोनो से फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने के कार्य में तेजी जरूर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.