पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह जनवरी 2020 में सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा सेवानिवृत हुए अधिकारी/कर्मचारिगणो को शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भाव-भीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त अधिकारी/कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुये सेवानिवृत के बाद उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना करते हुए पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना की तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा। आज सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण निम्नलिखित हैं।
1- अरविन्द सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक, मसूरी के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है। इन्होंने 36 वर्ष की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होंने अपनी सेवायें जनपद नैनीताल, सहारनपुर, हरिद्वार, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, सीआईडी सैक्टर देहरादून तथा जनपद देहरादून में दी है।
2- राय सिंह राणा, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है, इन्होने 37 वर्ष 09 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होने अपनी सेवायें जनपद पौडी गढवाल, देहरादून, सहारनपुर, टिहरी गढवाल तथा देहरादून में दी है।
3- मेहरबान सिंह, उप निरीक्षक (एल0आई0यू0) के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है, इन्होने 40 वर्ष 01 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होने अपनी सेवायें जनपद चमोली, उत्तरकाशी, पौडी गढवाल, पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून हरिद्वार व देहरादून में दी है।
4-अशोक कुमार शर्मा, उ0नि0वि0श्रे0 (ना0पु0) के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है, इन्होने 40 वर्ष 09 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होने अपनी सेवायें जनपद सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून में दी है।
5- उपेन्द्र सिंह रावत, उ0नि0वि0श्रे0 (ना0पु0)के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है, इन्होने 40 वर्ष 04 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होने अपनी सेवायें जनपद उत्तरकाशी, चमोली, पौडी गढवाल, अभिसूचना मुख्यालय देहरादून व देहरादून में दी है।
6- मोहन सिंह, उ0नि0वि0श्रे0 (स0पु0) के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है, इन्होने 40 वर्ष 04 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होने अपनी सेवायें जनपद चमोली, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व देहरादून में दी है।
7- दर्शन लाल, उ0नि0वि0श्रे0 ( ना0पु0 )के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है, इन्होने 41 वर्ष 03 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होने अपनी सेवायें जनपद चमोली, पौडी गढवाल, हरिद्वार, टिहरी गढवाल व देहरादून में दी है।
8- कली राम, उ0नि0वि0श्रे0 (ना0पु0)के पद पर जनपद देहरादून में नियुक्त है, इन्होने 40 वर्ष 01 माह की सेवा पुलिस विभाग को दी, इन्होने अपनी सेवायें जनपद गाजियाबाद, मेरठ, बुलन्दशहर, पौडी गढवाल व देहरादून में दी है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/यातायात, ए0एस0पी0 देहरादून, क्षेत्राधिकारी यातायात/प्रेमनगर व अन्य अधिकारी/कर्मचारिगण मौजूद रहे।