रेणी गाँव से श्रीनगर तक SDRF की आठ टीमें आधुनिक तरीके अपनाकर कर रही सर्चिंग

देहरादून/तपोवन

 

चमोली जिले में दैवीय आपदा को पाँचवा दिन हो गया, SDRF की 7 टीमों सहित अनेक रेस्कयू बल इस रेस्कयू अभियान में सम्मिलित है। रेस्कयू कार्य के साथ ही SDRF द्वारा रेणी गावँ से लेकर श्रीनगर तक लगातार सर्चिंग कार्य किया जा रहा है।

 

सर्चिंग कार्य के लिए सेनानायक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा SDRF की आठ टीमो का गठन किया गया है वर्तमान में SDRF उत्तराखंड पुलिस की 8 टीमें सर्चिंग कार्य कर रही है, समय की महत्ता को देखते हुए और सर्चिंग को गति देने के लिए ड्रोन ओर मोटरवोट से भी सर्चिंग की जा रही है साथ ही SDRF डॉग स्क्वार्ड टीम भी मौके पर पहुँची हुई है।

 

सभी संभावित स्थानों में अलग अलग तरीको से सर्चिंग की जा रही है। अलकनन्दा के तटों पर बायनाकुलर से भी सर्च अभियान जारी है। SDRF फ्लड टीम द्वारा श्रीनगर जलभराव क्षेत्र में सोनार सिस्टम द्वारा भी सर्चिंग की जा रही है वर्तमान समय तक रेस्कयू बलों के द्वारा 34 शवों को सर्च कर लिया है अभियान लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.