देहरादून
उत्तराखंड युवा कॉंग्रेस द्वारा छात्र-छात्रों के साथ हुई धांधली के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।
इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि जब से भाजपा सरकार प्रदेश उत्तराखंड में आयी है तब से ही निरंतर प्रदेश का भविष्य अंधकार की और जा रहा है और सरकार चुप्पी साधे बैठी है।
अभी कुछ दिनों पहले ही पटवारी पेपर लीक हुआ सरकार द्वारा कोई भी फैसला नहीं लिया गया आज भी हमारा प्रदेश का युवा रोज कभी तो लोक सेवा आयोग या कभी मुख्यमंत्री आवास के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सरकार दुबक के बैठी हुई है ।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री लगातार सुशासन देने की बात कर रहे हैं पर इन सात वर्षो में भाजपा की सरकार ने राज्य की जनता को मंहगाई, बेरोजगारी जैसे जख्म देकर निराश और हताश करने का काम किया है।
जिला उपाध्यक्ष अमनदीप बत्रा ने कहा कि अब अपनी मेहनत और ईमानदारी से परीक्षा पास करने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए भाजपा सरकार ने रास्ते बन्द कर दिये हैं। उन्होंने का कि पहले से ही बेरोजगार नौजवानों को यूकेएससएससी, सहकारिता, विधानसभा भर्ती घोटालों से राहत नही मिल पा रही थी परन्तु राज्य सरकार के नाक के नीचे एक और पटवारी घोटाले ने देवभूमि उत्तराखण्ड को पूरे देश में कलंकित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पटवारी घोटाले ने राज्य सरकार की जीरो टॉलरेन्स एवं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने की वायदे की पोल खोल दी है। उत्तराखंड में पिछले छह सालों में भाजपा की राज्य सरकार ने प्रदेश को हर क्षेत्र में पीछे धकेल दिया है, उन्होंने कहा कि बेरोजगारी पिछले पचास वर्षों में सबसे ऊंचे स्तर पर है, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों में सरकारी उपेक्षा के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है।
इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेष महामंत्री राजेन्द्र शाह, पार्शद अर्जुन सोनकर,युवा कॉंग्रेस राष्ट्रीय संयोजक भूपेंद्र नेगी , महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा चौहान जी , प्रदेश महासचिव राहुल प्रताप लकी , पुनीत , अंश बिरला , ललित , मोहित कोटि , अजीत सिंह , वंष सोनकर , अक्षय, रोहित आदि लोग मौजूद रहे।