देहरादून/उत्तरकाशी
नव निर्वाचित गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान व डीएम मयूर दीक्षित की मौजूदगी में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
जिसमें नव निर्वाचित विधायक ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय किया। तथा सभी अधिकारियों स अपेक्षा की है कि सभी टीम भावना से काम करें ताकि गंगोत्री विधानसभा के विकास को गति मिल सके। बैठक में जिला स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों को विधायक सुरेश चौहान ने विधानसभा की समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि अपने अपने विभागों से संबंधित कार्यों को समय रहते पूरा करें ताकि जनता को दिक्कत न हो इसके लिए सभी अधिकारी समय रहते विभागों की योजनाओं को पूरा करने में पूरे मनो योग से काम करे।
विधायक ने वन विभाग,
पीडब्लूडी,विद्यूत,कृषि,उद्यान,स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि विभागों के द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करे ताकि हर पात्र व्यक्ति राज्य और केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से बंचित न रहे।
ठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के सख्त निर्देशित किया कि विध्य्यक के द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करे ताकि क्षेत्रीय जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क रंगनाथ पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, सीएमओ डा० केएस चौहान, उप जिलाधिकारी मीनाक्षी पटवाल व चतर सिंह चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।