देहरादून/सिलक्यारा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में 17 दिन से फंसे मजदूरों के रेस्क्यू मे आज बड़ी खबर है।
17 दिन की मेहनत के बाद उत्तरकाशी टनल में पाइप मलबे के आरपार हो गया है।एसडीआरएफ एनडीआरएफ के साथ साथ मेडिकल टीम अंदर जाएगी 4 टीम तैयार रखी गई हैं।
सीएम धामी, उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल वहां पर पहुंच चुके हैं।
सभी श्रमिकों को निकालने की कोशिश कामयाब होंगी है।
फिलहाल टनल के अंदर डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस को भेज दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी अन्दर भेजी गई है। सुरंग में कैद 41 मजदूरों के जल्द बाहर निकलने की उम्मीद बढ़ गई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के 17 वें दिन बड़ा ब्रेकथ्रू है। टनल के अंदर चल रही मैनुअल ड्रिलिंग से पाइप को अंदर धकेला गया था जो मलबे के आरपार हो चुका है।
अभी तक की खबर के अनुसार कि पाइप के जरिए श्रमिक नजर आ रहे हैं। ऐसे में शाम तक सभी मजदूरों को बाहर निकालने की हर मुमकिन कोशिश की गई है।जरूरत पड़ी तो टनल में डॉक्टर भी भेजे जा सकते हैं। टनल के बाहर एंबुलेंस तैनात हैं। मजदूरों को बाहर निकलने से पहले तक बार बार पाइप को चेक किया जा रहा है। मजदूरों के परिवार को भी अलर्ट कर दिया गया है और तैयार रहने को कहा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिन्यालीसौड़ हवाईपट्टी पर वायुसेना के विमान को रखा गया है। सिलक्यारा से लेकर चिन्याली सौड़ तक ग्रीन वे बनाने की तैयारी की जा रही है।48 से 72 घंटे की मेडिकल मॉनिटरिंग में सभी शर्मिकों को रखा जाएगा।
चिनूक हेलीकॉप्टर को रेडी रखा गया है।