नकली रेमडीसिवर इंजेक्शन बनाने वाली फेक्ट्री का कोटद्वार में भंडाफोड़ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नकली रेमडीसिवर इंजेक्शन बनाने वाली फेक्ट्री का कोटद्वार में भंडाफोड़

देहरादून/पौड़ी

नकली यानी D यानी डुप्लीकेट भाई लोगों की भाषा मे डी सामान मौका देख के अवैध धंधा शुरू किया जाता है,फिर चाहे तेल घी मसाले या फिर जीवन वर्धक दवाइयां इंजेक्शन। ये पूरे देश में चल रहा है रोज कोई न कोई नकली सामान बनाने की फैक्टरी पकड़ी ही जाती है तो फिर उत्तराखंड ही क्यों अछूता रहे।
यहां तो शांत वादियाँ हैं ओर इंसानियत निभाने वाली मित्र पुलिस ।

पांच लोग जो अभी तक पकड़ में आये हैं ने इन दिनों कोरोना से बचने के लिए डिमांड में चल रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री पहाड़ की वादियों में ही लगा डाली वो अलग बात है कि पकड़े भी गए। अब ये सोचने वाली बात है कि वो नकली इंजेक्शन मार्किट तक कितने पहुंचे होंगे।

भले ही इनको दिल्ली क्राइम ब्रांच वालो ने पकड़ा लेकिन थी तो पुलिस ही न ।

खबर के अनुसार उत्तराखंड में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बड़ी छापेमारी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर डाला।

इंसानियत को शर्मसार करती ये घटना पौड़ी क्षेत्र के कोटद्वार की है जंहा रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। जहां पूरे देश में इस इंजेक्शन की किल्लत से जूझ है वही इस इंजेक्शन की कालाबाजारी भी जमकर चल रही है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर उत्तराखंड के कोटद्वार में नकली इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा। अजीब सी बात थी कि उत्तराखंड पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना नहीं मिल पाई बताते हैं कि मुखबिर ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना देकर छापेमारी करवाई।जबकि उत्तराखंड पुलिस ने दवाइयों की कालाबाजारी का भंडाफोड़ करने के लिए जनता से सहयोग के लिए बाकायदा फ़ोन नम्बर जारी कर सहयोग भी मांगा है।

कहीं-कहीं तो रेमडेसिविर के नाम पर लोगों को कोई और इंजेक्शन थमाकर ठगी की जा रही है। अब दिल्ली पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने और उसे बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गैंग के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी ने उत्तराखण्ड और पौड़ी पुलिस की नींद उड़ा दी है कोई नही अभी तो ऐसे केस ओर भी हो सकते हैं।
जानकारी मिलने के बाद फैक्ट्री में छापा मारकर यहां से नकली इंजेक्शन, पैकिंग डिब्बे और मशीन बरामद की गयी है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं कहीं कोई बड़ा नाम तो नही है।क्योंकि मामला इतना छोटा भी नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.