लेविस, अरमानी, नाईक, लाकॉस्ट कंपनी के कांस्टीट्यूटिव अटॉर्नी हिमांशु चौधरी ने नेहरू कॉलोनी पुलिस से शिकायत की कि जी-10 नेहरू कॉलोनी स्थित न्यू पिंच नामक दुकान पर ब्रान्डेड कंपनियों के नकली सामान बेचे जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी महोदय द्वारा तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित कर एक टीम गठित की । टीम ने उक्त कंपनी के अधिकारी के साथ दुकान पर पहुंचकर और कंपनी के अधिकारी द्वारा निरीक्षण करके बताया कि दुकान में रखा हुआ समस्त माल डुप्लीकेट है, कंपनी का कोई असली माल ही नहीं है। दुकान में रखे हुए नाइकी, लिवाइस, अरमानी, लेकोसते कंपनी के समस्त सामान को तत्काल कब्जे में पुलिस ने ले लिया । दुकान मालिक रोहित साहनी मोके पर मौजूद नहीं था उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने बरामद नकली सामान का विवरण निम्न प्रकार दिया…
1- नाइकी कंपनी के डुप्लीकेट 1290 नग, जिसमें जैकेट पेंट टी-शर्ट आदि थे।
2- लिवाइस कंपनी के डुप्लीकेट
435 नग
3- अरमानी कंपनी के डुप्लीकेट
378 नग
4- लेकोसते कंपनी के डुप्लीकेट
103 नग ।