दून में पांच जमाती पाए गये कोरोना पोजिटिव खतरा बढ़ने के आसार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून में पांच जमाती पाए गये कोरोना पोजिटिव खतरा बढ़ने के आसार

देहरादून

जिले में अब तक 149 जमाती किए गए क्वेरनटाइन
दिल्ली व अन्य शहरों से उत्तराखंड में प्रवेश कर चुके जमाती अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। टीमें इन्हें गली.गली तलाश रही हैं। शुक्रवार को 64 और जमातियों को क्वेरनटाइन किया गया जबकि दो और सुद्धोवाला क्षेत्र में संस्थागत क्वेरटाइन किया गया। अब तक जिले में कुल 149 जमातियों को क्वेरनटाइन किया जा चुका है। जमातियों ने हर जिले में प्रशासन की नींद उड़ाई हुई है। पूरे सिस्टम का फोकस अब इन जमातियों को तलाशकर क्वेरनटाइन करने पर है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कई.कई टीमें पूरे जिलेभर में अलग.अलग जगहों पर इनकी तलाश में जुटी है। बकायदा घर.घर जाकर सर्वे किया जा रहा है ताकि पता चल सके कि कहीं कोई जमाती तो नहीं है। इधरए शुक्रवार तक जिले में कुल 149 जमातियों को क्वेरनटाइन किया गया है। वीरवार को जहां कुल 83 जमाती चिन्हित कर क्वेरनटाइन किए गए तो शुक्रवार को 64 और जमातियों को खोजकर उन्हें भी क्वेरनटाइन किया गया। बताया गया कि इनमें 30 रायपुर एवं 34 नगरीय क्षेत्र में मिले। जबकि सुद्धोवाला में दो और को संस्थागत क्वेरनटाइन किया गया है। यहां पहले से 36 जमाती क्वेरनटाइन है। इन पर प्रशासन को सहयोग न करने के भी आरोप लग रहे हैं। ये लोग खाने में तमाम तरह के नुस्ख निकाल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.