देहरादून
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आह्वान पर लॉक डाउन के दौरान परेशान आम लोगो को बांटा राशन ओर भोजन पैकेट
कोंग्रेस के पूर्व सचिव,पूर्व प्रशासक जिला सहकारी विकास संघ एवम पूर्व पार्षद टीटू,/प्रवीन त्यागी के नेतृत्व में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट ओर राशन बांटा गया।इस दौरान टीटू त्यागी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण छोटा तबका परेशान हो गया है लेकिन ऐसे में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर हमने जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का प्रण किया। रोज मजदूरी करके परिवार का गुजारा करने वालो को भूखे मरने की नोबत आने लगी है। आदमी को दो टाइम के भोजन का जुगाड़ करना मुश्किल है।एक तो मज़दूरी नही मिल रही ऊपर से मंहगाई ने रिकॉर्ड तोड़ रखे हैं।
इस दौरान हमने।लगभग 200 परीवार्रो को राशन ओर भोजन पैकेट उपलबध किये है।जरूरत पड़ी तो बढ़ाये जाएंगे।इस दोरान हमारे स्वयमसेवको ने स्वयं ही घर घर जाकर जतुरतमन्द लोगो एवम परिवारो को मदद दी है।इस दौरान पूर्व पार्षद आनंद त्यागी,यूथ कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अधयक्ष रॉबिन त्यागी,अजय कनोजिया,मंगेश कुमार,मोहसिन राजपूत,प्रदीप नेगी,अंकित नेगी,सरविन्द नेगी,मोंटी त्यागी,अजय विश्वकर्मा, सुनील गुप्ता, प्रथम महेंद्रू,सुभाष चन्द्र महेंद्रू,साहिल त्यागी,चिराग कुमार, आसिफ,सुधीर रावत,रमेश भगत, नरेश नेगी,दीपक कुमार आदि ने बांटने में मदद की।रिस्पना पल बागड़िया परिवारों के अलावा आमंवाला कृष्ना एनक्लेव,एम डीडीए डालनवाला,पंचपुरी ओर नालापानी में जरूरतमंदों ओर मजदुरों को राशन ओर भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गए।