राजधानी दूंन की दो कॉलोनी भगत सिंह कालोनी एवं कारगीग्रान्ट Community Surveillanc में,पार्षद क्वारन्टीन … डीएम आशीष कुमार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राजधानी दूंन की दो कॉलोनी भगत सिंह कालोनी एवं कारगीग्रान्ट Community Surveillanc में,पार्षद क्वारन्टीन … डीएम आशीष कुमार

देहरादून

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जनपद देहराूदन क्षेत्रान्तर्गत स्थित भगत सिंह कालोनी एवं कारगी ग्रान्ट में निवासरत् मरकज से लौटे तबलीगी जमात के 5 व्यक्तियों को कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के फलस्वरूप भगत सिंह कालोनी एवं कारगीग्रान्ट क्षेत्र को सामुदायिक निगरानी  (Community Surveillance)  में रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत जनहित में भगत सिंह कालोनी तथा कारगीग्रान्ट क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से सम्बन्धित विक्रेताओं को छोड़कर आम जनता का आवागमन सीमित व नियंत्रित रखे जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहराूदन को निर्देशित किया है।  उक्त क्षेत्रों में चिकित्सा सम्बन्धी व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकाी तथा दैनिक उपभोग की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून के द्वारा सम्पादित कराई जायेगी। नगर निगम देहरादून  को सेनिटाइजेशन एवं संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये क्षेत्रवासियों को होम क्वारेंटाइन हेतु मुनादी के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिये गये हैं।

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को रोकने के दृष्टिगत राज्य में लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न आवश्यक सेवाओं को कुछ प्रतिबन्धों के साथ खुला रखने की छूट प्रदान की गयी है, जिसमें कृषि यन्त्रों तथा कृषि  यन्त्रों से सम्बन्धित कलपुर्जो (आपूर्ति श्रृंखला सहित) एवं उनकी मरम्मत से सम्बन्धित दुकानें, राजमार्गों पर (विशेषतया पैट्रोल/डीजल पम्पों के निकट) ट्रकों की मरम्मत से सम्बन्धित दुकानें खुली रहेंगी तथा चाय उद्योग (पौध रोपण सहित) कुल मजदूरों की अधिकतम 50 प्रतिशत् उपस्थिति के प्रतिबन्ध के साथ खुले रहेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि उपरोक्त अधिष्ठानों एवं दुकानों को लाॅक डाउन सम्बन्धी भारत सरकार की एडवाईजरी तथा उत्तराखण्ड शासन एवं प्रशासन स्तर से समय-समय पर पारित निर्देशों यथा स्वच्छता व सामाजिक दूरी बनाये रखने सम्बन्धी निर्देशों का शत् प्रतिशत् अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा। इसी क्रम में शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद का कन्ट्रोलरूम जिला आपदा प्रबन्धन एवं परिचालन केन्द्र देहरादून में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष ननंबर 0135-2729250 है। कन्ट्रोलरूम प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक खुला रहेगा।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि मुख्य चिकित्साधिकारी को कोरोना वायरस से सम्बन्धी अतिआवश्यक मेडिकल उपकरण क्रय करने हेतु 1.15 करोड़, नगर निगम देहरादून को सेनिटाइज व्यवस्था सुचारू रखने हेतु आवश्यक सामग्री/उपकरण क्रय करने हेतु 50 लाख, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जनपद में निराश्रित पशुओं को चारा उपलब्ध कराने हेतु 15 लाख तथा जिला पूर्ति अधिकारी को अन्नपूर्णा राशन किट तैयार करवाकर  निर्धन परिवारों को उपलब्ध कराने हेतु  15 लाख रू0 की धनराशि आवंटित की गयी है।
जिलाधिकारी अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देहरादून, राधास्वामी सत्संग व्यास, कालिका मन्दिर समिति, आप्टो इलैक्ट्रानिक फैक्ट्री, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, लोकायुक्त कार्यालय, गीताभवन, जिनेश सहगल एवं दुर्गा वर्मा, प्रणव गुप्ता, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव कांवली रोड, अध्यक्ष सर्राफा मण्डल/मनभावन, राधा स्वामी सत्संग व्यास शाखा ऋषिकेश, वेस्ट वाॅरियर संस्था, हनुमान मन्दिर ट्रस्ट, वेलनेस कैटरिंग, उत्तरांचल पंजाबी महासभा, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, एल्थम बैकरी, द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।  जनपद में कुल 9482 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक, 28 विद्यार्थी,गब्बर बस्ती राजपुर रोड में 400, निकट कैन्ट बार्ड में 600, सुद्धोवाला में 170 भोजन पैकेट, 80 बन तथा 50 ली0 पेयजल, पटेलनगर चोकी में 800, दीपनगर में 1600, आईएसबीटी में 300, कारगी में 200,चोकी आईडीपीएल में 200, कोतवाली ऋषिकेश में 300, ट्रांसपोर्ट नगर में 650, चोकी इन्दिरानगर में 700, चकशाह नगर में 1400, बिन्दाल बस्ती में 160, गोविन्दगढ में 430, प्रकाशनगर में 450, ईदगाह में 280  कबाड़ी बस्ती आईएसबीटी में 400, निकट डाॅटकाली मन्दिर गुर्जरबस्ती 100,निकट परेड ग्राउण्ड में 60, हैप्पी एन्कलेव में 60, बंजारावाला में 193, व्यक्तियों को भोजन के पैकैट उपलब्ध कराये गये।

इसके साथ ही जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए शैलेश कुमार वर्मा, उज्जवल कोआपरेटिव सोसायटी किशननगर द्वारा  75 भोजन के पैकेट, हेमन्त राणा सहस्त्रधारा रोड द्वारा 47 भोजन के पैकेट, श्री अशोक गोयल राजपुर रोड द्वारा 50 भोजन के पैकेट, शिखा रावत अजबपुरकला द्वारा 40 भोजन के पैकेट, रोशनी जनसेवा समिति डी.एल रोड द्वारा 50 भोजन के पैकेट, स्मृति खेड़ा, सालावाला द्वारा 1 अन्नपूर्णा पैकेट, ममता मौहब्बेवाला द्वारा 50 भोजन के पैकेट, आदेश पंत डांडा लखौण्ड द्वारा 5 अन्नपूर्णा पैकेट, उपलब्ध कराये गये।  ‘‘दून हैप्पी मिल्स’’  में कुल 312 भोजन के पैकेट तथा 6 अन्नपूर्णा पैकेट प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 860 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, देहरादून सदर में 400, थाना कैन्ट में 150, पुलिस चैकी बिन्दाल में 100, थाना डालनवाला में 5, थाना रायपुर में 55, तहसील विकासनगर में 100, त्यूनी तहसील में 50 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति विभाग द्वारा जनपद के 20 चयनित स्थानों पर 7 मोबाईल वैन के माध्यम से दीपनगर, डालनवाला गुरूद्वारा, रेसकोर्स देहरादून, लक्खीबाग, रिस्पना, बिन्दाल, तथा गोविन्दगढ, खुड़बुड़ा, नालापानी चैक, चन्दन नगर तथा डिफेंस कालोनी में सस्ती दरों (मण्डी थोक दरों) पर लगभग 26.1 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। इसी क्रम में मोबाईल वैन की संख्या बढाते हुए अधिक क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर सब्जियां उपलब्ध कराई जायेगी। आज जनपद के तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत 4 दुकानदारों के ओवर रेटिंग पर खाद्य सामग्री विक्रय करने पर चालान काटे गये।
जनपद देहरादून में कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम में लगे विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के कार्मिकों यथा पुलिस विभाग, वाहन चालक, पर्यावरण मित्र, नागरिक सुरक्षा संगठन, रेडक्रास सोसायटी, वित्तीय प्रशिक्षण संस्थान सुद्धोवाला, जी.एम.वी.एन ऋषिकेश व मसूरी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, साॅलिटियर होटल, कोस्मोई होस्टल कण्डोली, पैरा मेडिकल एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा हेतु प्रशिक्षण टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसी क्रम में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं में लगे  हुए विभिन्न विभागों के कार्मिकों एवं पीआरडी स्वयं सेवकों के साथ ही विभिन्न स्थानों पर कुल कुल 567 सेनिटाइजर वितरित किये गये, जिनमें तहसील सदर में 267, थाना कैन्ट में 150, सुद्धोवाला में 50, विकासनगर में 100 में शामिल हैं।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को उनकी खाता संख्या के अन्तिम अंक के अनुसार खाते से धन निकासी हेतु दी गयी अनुमति के क्रम में आज जनपद में विभिन्न बैंकों से 1624 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 36 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें मेडिकल इमरजेंसी हेतु 5, ई-पास हेतु 2, भोजन सम्बन्धी 3 तथा राशन हेतु 26 काल प्राप्त हुई।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम हेतु लाॅक डाउन अविध के दौरान विभिन्न सामाजिक  संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान उपरोक्त संस्थाओं से सम्बन्धित व्यवस्थापकों को साफ-सफाई बनाये रखने, भोजन को बनाने व भण्डारण एवं पैकिंग के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने सम्बन्धित जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर को चुना जायेगा। आज  सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड देहरादून, तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर जसवंत सिंह कण्डारी, जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून को चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.