एम्स ऋषिकेश में कोरोना के विश्वव्यापी प्रकोप के मद्देनजर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू…पद्मश्री डॉ रविकान्त – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एम्स ऋषिकेश में कोरोना के विश्वव्यापी प्रकोप के मद्देनजर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू…पद्मश्री डॉ रविकान्त

देहरादुन/ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में कोरोना वायरस कोविड 19 के विश्वव्यापी प्रकोप के मद्देनजर सामान्य व विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुए।
संस्थान के फैकल्टी मेंबर्स, जूनियर व सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों,नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारियों को घर से लेकर अस्पताल तक कोविड-19 से ग्रसित मरीज की देखभाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के निर्देश पर संस्थान के मेडिकल एजुकेशन विभाग की ओर से कर्मचारियों को चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञों ने उन्हें कोविड 19 से संक्रमित मरीज की देखभाल के साथ ही स्वयं को इन्फेक्शन से बचाव के गुर सिखाए। संस्थान द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर छोटे छोटे ग्रुप्स में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष खयाल रखते हुए कर्मचारियों को कोविड19 वायरस से संक्रमित मरीज की देखभाल संबंधी जानकारी दी गई। निदेशक एम्स प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला में सरकार द्वारा तय की गई पॉलिसी व सभी प्रोटोकॉल को लागू करते हुए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के साथ साथ कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए मोटिवेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन भी किया जा रहा है जिससे इस जटिल बीमारी से लोगों को बचाने के लिए कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला के तहत उन्हें पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट पीपीई पहनने,हाथों को धोने का तौर तरीके सिखाए गए। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को पेशेन्ट की गंभीर होने की अवस्था में, एयरवे मैनेजमेंट, वेंटिलेटर मैनेजमेंट, आईसीयू प्रोटोकॉल्स आदि की ट्रेनिंग भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.