देहरादून
शुक्रवार को जनकवि डा अतुल शर्मा की पुस्तक ‘ संस्मरणों की बैठक ‘ का विमोचन भाषा मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा अपने निवास पर किया गया। उत्तराखंड सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल ने इस पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह साहित्य कारो के संस्मरणों का महत्वपूर्ण संस्मरण है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित लोगो मे समाज सेवी रविंद्र जुगरान ने बताया कि इसमे राहुल सांकृत्यायन साहित्य कार विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय कवि सोहनलाल द्विवेदी बाबा नागार्जुन कवि त्रिलोचन शास्त्री सोम ठाकुर कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर पर डा अतुल शर्मा के लिखे अद्भुत संस्मरण हैं। कवयित्री रंजना शर्मा व कहानीकार रेखा शर्मा ने बताया कि यह सभी महान साहित्य कार डा. शर्मा के घर आते रहे हैं। उन्होंने इस पुस्तक में इन लोगों से संबंधित पुराने पोस्ट कार्ड व फोटो भी प्रकाशित है। जो आज एक दस्तावेज बन चुके है।
पुस्तक का विमोचन अवसर पर राजीव तलवार,रेखा शर्मा, रविन्द्र जुगरान आदि काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि यह डा. अतुल शर्मा की यह 41 वीं पुस्तक है जिसका विमोचन किया गया है।