हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और पौड़ी से अनिल बलूनी को उतार भाजपा के पांच लोक सभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी,कांग्रेस अब भी दावेदारों में उलझी

देहरादून

आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बुधवार को दूसरी लिस्ट जारी करते हुए प्रदेश की पांचो सीटों के नामो की घोषणा कर दी है। संभवतः अब कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों के नामो का खुलासा जल्द ही कर देगी। कांग्रेस भी शायद यही इंतजार कर रही थी कि कब भाजपा अपने नाम वाले पत्ते खोलेगी। हालांकि 3 सीटों पर पूर्व में ही दोनों पार्टीयां घोषणा कर चुकी है।

उत्तराखंड के लिए जारी हुई बीजेपी की दूसरी लिस्ट में हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल की लोकसभा सीट पर बरकरार सस्पेंस अब खत्म हो चुका है।

पार्टी ने लोकसभा 2024 के लिए हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर दोनो उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, पौड़ी सीट के बीजेपी ने अनिल बलूनी पर दांव खेला है।

बताते चलें कि देश कि राजधानी दिल्ली में हुई भाजपा सीईसी की बैठक में हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर नाम अब फाइनल कर दिये गए हैं। हरिद्वार लोकसभा सीट से लोकसभा सांसद पूर्व सीएम पोखरियाल निशंक का टिकट काटकर उनकी जगह पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया गया है। साथ साथ पौड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को चुनावी मैदान में उतार दिया है। अब देखना होगा कि कांग्रेस किन लोगो के टिकट फाइनल करती है। यहां भी क्यासो की कोई कमी नहीं है। कई बड़े नाम अभी भी हवा में तैरते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.