चार धाम यात्रा और हेमकुंड आने वाले तीर्थयात्रियों की उत्तम स्वास्थ्य और सफल यात्रा की दुआ को दून में हुआ महायज्ञ

देहरादून

सोमवार को उत्तराखंड में भगवान् बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री चारों धाम यात्रा पर देश ओर विदेश से आने यात्रियों की यात्रा मंगलमय एवम् निर्विघ्नं संपन्न हो इसके लिए विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा हवन पूजन का आयोजन किया गया।

आयोजन मे श्री दुर्गा वाहिनी समिति, उत्तराखंड विद्वत् सभा, श्री नर्वेदेश्वर शिव मन्दिर प्रबंध समिति डालनवाला आदि से जुड़े लोगो ने प्रतिभाग किया। एमडीडीए कम्यूनिटी सेंटर अधोईवाला में आयोजित इस कार्यक्रम में सामुहिक महायज्ञ एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

आयोजनकर्ता श्री दुर्गा वाहिनी समिति के अध्यक्ष टीटू त्यागी ने बताया कि इस पूजन को देश एवम् विदेश से आ रहे चारधाम एवम हेमकुंड साहिब की यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के उत्तम स्वास्थ्य व यात्रा की सफलता के उद्देश्य से किया गया है।

इस अवसर उत्तराखंड विद्वत सभा के महासचिव आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाई ने बताया कि सभी संगठनों का मुख्य उद्देश्य उतराखंड में चारधाम यात्रा evm हेमकुंड यात्रा निर्विघ्नं संपन्न हो उस कामना से डालनवाला देहरादून कम्यूनिटी सेंटर में यज्ञ संपन्न किया गया। यज्ञ का आचार्यत्व आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगांई अध्यक्ष उतराखंड विद्वत् सभा एवम आचार्य श्रीकांत शुक्ला द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद टीटू प्रवीन त्यागी,कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा,पूर्व पार्षद आनंद त्यागी,नर्वदेश्वर शिव मंदिर के उपाध्यक्ष अकबर सिंह नेगी,रिपुदमन ,मुकेश रेग्मी,ललित थपलियाल,राजकुमार यादव,अनिल उनियाल,रविंद्र,एडवोकेट दीपक त्यागी,रोबिन त्यागी,अमन उज्जैनवाल आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.