देहरादून
उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने से पहले बने तनावपूर्ण माहौल को हल्का करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवम अध्यक्ष चुनाव संचालन समिति हरीश रावत ने रविवार को कांग्रेस भवन में माल्टा व नींबू-पार्टी का आयोजन किया।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ कई पूर्व मंत्री विधायक शामिल रहे। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के तमाम उत्पाद जिसमें नींबू, माल्टा, गलगल, गहत, मण्डुवा सहित सभी उत्पाद उनके कोर एजेण्डे में हमेशा सम्मिलित रहे हैं। सीएम रहते हुए राज्य के शिल्प, परिधान, ज्वैलरी, व्यंजन आदि पर हमेशा फोकस रहा है जो आगे भी रहेगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव सम्पन्न हो गये हैं। हमारे तमाम कार्यकर्ताओं ,नेताओं ने उत्तराखण्डियत की लडाई को अपने गली मोहल्लों तक पहुंचाया है उनके इस परिश्रम को सम्मान देने के लिए आज मैंने सबको यहां आमंत्रित किया है। कांग्रेस पार्टी ने भी उनकी इस उत्तराखण्डियत को चुनाव घोषणा पत्र में प्राथमिकता से शामिल कर आगे बढ़ाने में सहयोग किया है।
हरीश रावत ने सन्नी, निम्बू माल्टा व जलेबी,पकौडी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल और पूर्व विधायक मनोज रावत आदि को अपने हाथों से खिलाई तथा कार्यकर्ताओं को परोसी।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब, निर्धन, बेसहारा, सभी प्रकार के कमजोर वर्गों की लडाई लडी है। UPA सरकार और प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हमारी तमाम योजनाएं महिलाओं, युवाओं, वंचित वर्गों के लिए थी , हमने महिलाओं, युवाओं तथा गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की जो भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही बन्द कर दी गईं। कांग्रेस की सरकार बनते ही उन्हें पुनः चालू किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, दिनेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक मनोज रावत, सतपाल ब्रहमचारी, कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी,प्रदेश सचिव टीटू त्यागी, पी.के. अग्रवाल,गोदावरी थापली, विनोद चौहान,लक्ष्मी अग्रवाल,बिट्टू कर्नाटक, पूरन सिंह रावत, राजीव जेन,नवीन जोशी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, गोदावरी थापली, डाॅ आर.पी. रतूडी, मनीष नागपाल, पुष्पा पंवार, बाला शर्मा, कमल सिंह रावत, दीप बोहरा, महेन्द्र नेगी, संग्राम पुण्डीर, जोशी, आनन्द बहुगुणा, विजयेश नवानी, ममता, यामीन अंसारी,अनुराधा तिवारी, मोहन काला, अभिषेक भण्डारी आदि मौजूद थे।