इस अवसर पर पूर्व एवम वरिष्ठ पार्षद 80 वर्षीय मूर्ति देवी का सम्मान भी किया गया।हवन में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि मां का स्थान सर्वोपरी है।पूर्व प्रदेश सचिव एवम पार्षद टीटू प्रवीन त्यागी ने कहा कि मां का ऋण कभी भी नही चुकाया जा सकता।आचार्य बिजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने कहा कि नित्य हवन पूजन से वातावरण शुद्ध रहता है कोरोना जैसी व्याधियो से बचने के लिए इस तरह के आयोजन अति आवश्यक हैं।इस अवसर पर सभी ने लॉक डाउन के नियमो का पालन भी किया गया। हवन पूजन बाकायदा मास्क लगाकर एवम उचित दूरी रखते हुए डालनवाला एमडीडीए सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर पार्षद प्रवेश त्यागी, पूर्व पार्षद आनंद त्यागी,धर्म सिंह सिन्धवाल,सविता त्यागी,सतीश पांडे,राजेन्द्र मिश्रा,पवन जायसवाल, साहिल त्यागी,दीपक त्यागी,मोंटी त्यागी आदि ने हवन में भाग लिया।देहरादून
लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए विश्व शांति और कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए हवन पूजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व एवम वरिष्ठ पार्षद 80 वर्षीय मूर्ति देवी का सम्मान भी किया गया।हवन में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि मां का स्थान सर्वोपरी है।पूर्व प्रदेश सचिव एवम पार्षद टीटू प्रवीन त्यागी ने कहा कि मां का ऋण कभी भी नही चुकाया जा सकता।आचार्य बिजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने कहा कि नित्य हवन पूजन से वातावरण शुद्ध रहता है कोरोना जैसी व्याधियो से बचने के लिए इस तरह के आयोजन अति आवश्यक हैं।इस अवसर पर सभी ने लॉक डाउन के नियमो का पालन भी किया गया। हवन पूजन बाकायदा मास्क लगाकर एवम उचित दूरी रखते हुए डालनवाला एमडीडीए सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर पार्षद प्रवेश त्यागी, पूर्व पार्षद आनंद त्यागी,धर्म सिंह सिन्धवाल,सविता त्यागी,सतीश पांडे,राजेन्द्र मिश्रा,पवन जायसवाल, साहिल त्यागी,दीपक त्यागी,मोंटी त्यागी आदि ने हवन में भाग लिया।