मां ब्रजेश्वरी योगमाया मंदिर और महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था का किया सम्मान, राजपुर रोड विधायक खजानदास ,अंबेडकर मंडल के अध्यक्ष विशाल गुप्ता महामंत्री अरुण खरबंदा पार्षद अनिता गर्ग एवं अन्य वरिष्ठ समाजसेवियों की गरिमामय उपस्थिति के बीच प्रतीक चिन्ह भेंट कर और पटका पहनाकर सम्मान किया गया ।
46 दिनों से लगातार चली आ रही निशुल्क भोजन सेवा के बाद महाकाल के दीवानों की रसोई ने लिया विश्राम अब सूखे राशन.व मास्क को बांट रहे हैं जरूरतमंदों के घर घर जाकर. महाकाल के दीवाने. सामाजिक संस्था अध्यक्ष श्री रोशन राणा जी ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 46 दिनों से लगातार 250 से 300 जरूरतमंदों लोगो के लिए भोजन व्यवस्था कराई जा रही थी, शासन प्रशासन द्वारा हमें अवगत कराया गया है की अब बाजार खुल गया है इसलिए अब भोजन बांटने की आवश्यकता नहीं है. इस लिए संस्था ने फैसला किया है कि ,अब संस्था बहुत ही जरूरतमंदों को सूखा राशन उपलब्ध कराएगी ,और जब तक लाकडाउन रहता है, हमरी महाकाल के दिवानो की सेवा जारी रहेगी, संस्था के महत्वपूर्ण सदस्य दिन रात अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. संस्था के सदस्य जिन जिन क्षेत्रों में सैनिटाइजर नहीं हो पाया है संस्था अपने प्रयासों से वहां सैनिटाइजर भी निशुल्क करा रही है. संरक्षक मोती दीवान ,सुधीर जैन ,सेवादार दीपक जेठी , सचिन आनंद , अंकुर जैन ,आलोक जैन , हेमराज , अक्षत नगलिया ,अनित बेरी , मयंक शर्मा शिवम् गुप्ता , पुनीत मेहरा , हरीश कुकरेज, हर्ष सुरी , रस्तोगी जी , नरेंद्र ,विशाल .जितेन्द मल्लिक शामिल रहे.