पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आतंकवाद के खात्मे लिए खुद की कुर्बानी दी

देहरादून
रायपुर विधानसभा एमडीडीए सामुदायिक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनको नमन किया गया। इस अवसर पर कहा गया कि 21 मई को देश आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाता है आज के दिन राजीव जी की हत्या कुछ ऐसे माहौल में कर दी गयी थी जब आतंकवाद चरम पर था।उन जैसी सोच का प्रधानमंत्री देश को कभी नही मिल सकता। उन्होंने हमेशा देश की तरक्की की बात की। आम जन मानस को कैसे मुख्यधारा में लाया जाए यही उनका चिंतन रहा। भारत मे आई टी टेक्नोलॉजी,ओर मारुति कार को लाने का श्रेय राजीव जी को ही जाता हैं। इस मोके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने बताया कि राजीव जी की पुण्यतिथि पर लगभग 75 ऐसे लोगों को कच्चे राशन की किट दो गयी जिनको वास्तव में जरूरत थी ये लोग वे लोग थे जो अपनी छोटी छोटी चाय चाऊमीन की दुकान लगा रहे थे ओर इन दिनों बेरोजगार थे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा,महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन,पार्षद प्रवेश त्यागी,इलियास अहमद,पूर्व एवम वरिष्ठ पार्षद मूर्ति देवी,आनंद त्यागी,सुनील,
सेवादल महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ,
किशनपाल,
रिपुदमन,मुकेश रेग्मी,रोबिन त्यागी,रईस फातिमा,हाजी शमसुद्दीन,मोंटी,दीपक त्यागी,रवीन्दर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.