देहरादून
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवम् जनजाति संगठन ओएनजीसी देहरादून द्वारा गरीब एवम असहाय लोगों को राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर ओएनजीसी के अधिशासी निदेशक (मानवसंसाधन)
के.अम्बेडकर ने कहा ONGC किसी भी आपदा की स्थिती में आम आदमी ओर जरूरत मन्द के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। इस कार्य के लिए विशेष प्रयास राजेन्द्र राज RVP SCST केन्द्रीय कार्यकारिणी द्वारा किया गया। संगठन के अध्यक्ष तारा चन्द ने बताया कि पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर मौजूद सूर्यकान्त धसमाना सामाजिक कार्यकर्ता एवम् अवधेश ने कहा कि हमेशा इंसान स्वयम के लिये ही काम करता है परन्तु दूसरे के दुख में ओर मदद करने से जो सुख मिलता है वो ही असल सुख है, असली जरूरत मंदों तक ये रसद पहुंचे यही हमारा उद्देश्य होना चाहिए।इस अवसर पर जगन्नाथ कन्नौजिया ओर सीइसी मेम्बर दीपक कुमार ने बताया कि जरूरतमन्दों को कच्चे राशन के पैकेट का वितरण कई दिनों से किया जा रहा है लगभग 4 दिन में 500 पैकेट लोगो को वितरित किये जा चुके हैं जो पथरिया पीट,श्री देवसुमन नगर,आकाशदीप कॉलोनी के साथ आज वसन्त विहार के शास्त्री नगर के लोगो मे किया गया।