ऋषिकेश के दो रईसजादे महंगी कार सहित अवैध पिस्टल से फायर के आरोप में राजधानी पुलिस ने अरेस्ट किये

देहरादून
आवेश में आकर पिस्टल से फायर कर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर दो व्यक्ति पिस्टल कारतूस सहित अरेस्ट

ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायर किए गए हैं सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर चौकी प्रभारी आईएसबीटी व क्षेत्राधिकारी सदर भी मौके पर पहुंचे पुलिस के ट्रांसपोर्ट नगर के पास पहुंचने पर एक कार पुलिस टीम को देखते हुए वहां से तुरंत फरार हो गई जिस पर पुलिस टीम द्वारा शक होने पर कार का पीछा किया कर पुलिस द्वारा UK07डीप-0 111 फॉर्च्यूनर कार को पुलिस लाइन के पास पकड़ लिया वाहन के अंदर दो व्यक्ति सवार थे पुलिस टीम द्वारा चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुभाष नेगी व दूसरे ने अपना नाम राजेंद्र सिंह राणा बताया इस पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो अभियुक्त राजेंद्र सिंह राणा के पेंट में खोसा एक 32 बोर पिस्टल एक मैगजीन व अभियुक्त सुभाष से 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने भागने का कारण पूछा तो दोनों के द्वारा बताया कि साहब हमसे गलती हो गई है हम लोगों ने आवेश में आकर ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर दो राउंड फायर कर दिए थे। उपरोक्त पिस्टल का लाइसेंस तलब करने पर बताया कि लाइसेंस भी नही है। लॉक डाउन के चलते इस प्रकार का कृत्य करने के संबंध में दोनों
सुभाष नेगी पुत्र विक्रम सिंह नेगी निवासी श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 34 वर्ष ओर राजेंद्र सिंह राणा पुत्र महेंद्र सिंह राणा निवासी श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 35 वर्ष को अरेस्ट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.