देहरादून,
शुक्रवार को पांच कोरोना पॉजीटिव, दून सब्जी मंडी बुधवार तक बंद,दूंन के दो मोहल्ले हुए कंटेन्मेंट ज़ोन
कोरोना के पांच नए केस सामने आए हैं। तीन पाजीटिव ऋषिकेश और दो ऊधमसिंहनगर में मिले हैं। इन मरीजों के मिलने के बाद कोरोना पॉजीटिव की संख्या 151 पहुंच गई है। शुक्रवार को संदिग्ध के सैंपल लिए गए।
देहरादून मे बुधवार तक सब्जी मंडी बंद रहेगी। बता दें कि वीरवार को निरंजनपुर मंडी में एक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया उसके बाद इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। इसके अलावा मंडी में संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए मंडी बुधवार को बंद कर दी गई। मंडी बंद होने की खबर फैलते ही बाजार में फल और सब्जी के दाम एकाएक बढ़ गए और लोगों की भीड़ बाजारों में सब्जी लेने के लिए उमड़ी।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 141 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 183 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें 3 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 54 हो गयी है, जिनमें 29 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 24 व्यक्ति उपचाररत् हैं।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्र्तगत गुरू रोड पटेलनगर मे कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड महामारी रोग, कोविड-19 विनियम, 2020 महामारी रोग अधिनियम-1897 तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत गुरू रोड पटेलनगर का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में श्याम सिंह नेगी का घर, पश्चिम दिशा में आहूजा टेंट हाउस, उत्तर दिशा में विजय जलाल का घर तथा दक्षिण दिशा में कल्याण सिंह राठौर का आवास अवस्थित है को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए पूर्णतः लाॅक डाउन के आदेश दिये गये हैं। इसी क्रम में नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत A टाईप बैराज कालोनी सिंचाई विभाग ऋशीकेश को जिसके पूरब दिशा में सिंचाई विभाग परियोजना खण्ड ऋषिकेश बैराज कालोनी रोड (गंगा नदी के छोर तक), पश्चिम दिशा में कोरोना पाॅजिटिव को आंवटित सरकारी आवास A -26 व उसी पंक्ति में लगते हुए अन्य आवासीय मकान की पंक्ति के छोर तक, उत्तर दिशा में बैराज कालोनी रोड, जो सिंचाई विभाग परियोजना खण्ड के आवास A-22 तक तथा दक्षिण दिशा में बैराज कालोनी की रोड जो सिंचाई विभाग परियोजना खण्ड के A -टाईप आवास संख्या 28 के छोर तक अवस्थित है को भी कन्टेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।