देहरादून
दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (कोर्नेशन) के बिल्डिंग परिसर में स्थित फोर्टिस हेल्थकेयर द्वारा हार्ट केयर यूनिट का संचालन बंद किए जाने की जानकारी प्राप्त होने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जन स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावित करने वाली इस गंभीर समस्या के समाधान को गंभीरता से लेते हुए फोर्टिस हेल्थ केयर यूनिट के अनुबंध को एक वर्ष के लिए बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की उच्च प्राथमिकता स्वास्थ सेवाएँ हैं और हम हमेशा अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए वचनबद्ध हैं।