देहरादून
प्रदेश के नए मुखिया तीरथ सिंह रावत ने सूचना महानिदेशक के पद पर ईमानदार छवि के आईएएस अधिकारी रणवीर सिंह चौहान को जिम्मेदारी सौंपकर एक संदेश देने की कोशिश की है। चौहान के पास एमडीडीए समेत कई बड़े महकमे पहले से ही हैं।
उत्तराखण्ड में सीएम की बनने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ ने ईमानदार छवि के अधिकारियों को खास पदों पर बैठाना शुरू कर दिया है। बनते ही उन्होंने आईएएस शैलेश बगोली को जिम्मेदारी दी अब आईएएस रणवीर सिंह चौहान को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी है। अब महानिदेशक सूचना और अपर सचिव सूचना की जिम्मेदारी सौंपने से उनका कद और बढ़ा दिया है।