नर्वदेश्वर महादेव मन्दिर का स्थापना दिवस सादगी से सम्पन्न

 

देहरादून

स्थापना दिवस पर लॉकडाउन के नियमो को नर्वदेश्वर महादेव मन्दिर समिति के सदस्यो ने अपनाने का संकल्प लिया

नर्वदेश्वर महादेव मंदिर एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला के 29 वे स्थापना दिवस पर लॉक डाउन के चलते केवल समिति के कार्यकारिणी सदस्य ही शामिल हुए।जिन्होंने सादे तरीके से हवन पूजन कर कोरोना दूर भगाने को लॉक डाउन के नियमो का पालन करने ओर करवाने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष हरि सिंह खैरवाल, सचिव राजीव शर्मा बताते है कि समिति के सदस्यों की राय ओर लॉक डाउन के नाजुक दौर को देखते हुए स्थापना दिवस को सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया। आचार्य बिजेंद्र प्रसाद ममगाईं इस पर रोशनी डालते हुए कहते हैं कि सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए ही पूजन ओर हवन किया गया जिससे वातावरण भो शुद्ध रहे,हवन करने से आसपास की हवा भी स्वच्छ और निर्मल रहती है जिससे बीमारियों के वायरस हमारे आसपास नही आ पाते ओर वही पर वे समाप्त हो जाते हैं। समिति के सदस्य पूर्व पार्षद टीटू त्यागी बताते है कि सम्पूर्ण कार्यक्रम को संछिप्त रूप से लॉक डाउन का पालन करते हुए विधि विधान से किया गया।इस अवसर पर पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,आनंद त्यागी के साथ पँडित श्रीकांत शुक्ला,केएस वर्मा,एसडी शर्मा,हरीश डोडी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.