28 दिनों के बाद खुला एफआरआई फिर भी लॉक डाउन लागू – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

28 दिनों के बाद खुला एफआरआई फिर भी लॉक डाउन लागू

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित तीन प्रशिक्षु आई.एफ.एस के चिन्हित होने के फलस्वरूप वन अनुसंधान संस्थान परिसर को आवागमन हेतु निषिद करते हुए क्षेत्र को 14 दिन के लिए लाॅक डाउन किया था तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं आयुर्विज्ञान संस्थान परिषद द्वारा कोरोना संक्रमण क्षेत्र को पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त किये जाने हेतु कुल 28 दिवस Containment Plan, COVID-19, Ministry of Health and Family Welfare) पूर्ण किये जाने की एडवाईजरी के अनुपालन में वन अनुसंधान संस्थान परिसर की लाॅक डाउन को 28 दिन करने के आदेश दिये गये थे। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उक्त संस्थान की क्वारेंन्टाइन के 28 दिन की समय अवधि पूर्ण होने के दृष्टिगत वन अनुसंधान परिसर को क्वारेन्टाइन से मुक्त करने हेतु किये गये अनुरोध पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त संस्थान को लाॅक डाउन/क्वारेन्टाइन से मुक्त करने के आदेश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में स्थापित किये गये क्वारेन्टाइन व आइसोलेशन केन्द्र अग्रिम आदेशों तक क्रियाशील रहेगा तथा उक्त परिसर/भवन में अग्रिम आदेशों तक सभी आवागमन निषिद्ध रहेगा तथा जनपद में प्रभावी लाॅक डाउन इस क्षेत्र में भी यथावत लागू रहेगा।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, एल्थम बेकरी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्ट नगर देहरादून, गोयल स्वीटशाॅप, शिल्पा प्रोडक्शन द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 5145 व्यक्तियों को  भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक, 40 विद्यार्थी, थाना पटेलनगर में 800, दीपनगर में 1000, चकशाह नगर में 1100, धारा चैकी में 200, चोकी इन्दिरा नगर में 300, चैकी पटेलनगर में 400, कारगी काली मन्दिर में 135, बंजारावाला में 100, नत्थनपुर में 70,  नगर निगम में 200, ट्रांस्पोर्टनगर में 200, चन्द्रबनी में 115, चैयला में 100, गौतमकुण्ड में 84, थाना रायपुर में 200, ब्रहा्रपुरी में 40, जी.एम.एस रोड में 30, नवादा में 30 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किया गये।
जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए श्रीमती शिखा रावत अजबपुरकलां द्वारा 4 अन्नपूर्णा किट, उपलब्ध कराये गये। आज जिला प्रशासन को विभिन्न संस्थाओं द्वारा चिकित्सा में उपयोग की जाने वाली सामग्री उपलब्ध कराई गयी जिनमें धाद संस्था देहरादून द्वारा 5000 मास्क, मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा 99 पी.पी.ई. किट तथा ए.वी.के एजुकेशन प्रा0 लि0 द्वारा 40 फेस सील्ड उपलब्ध कराये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 3066 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, थाना नेहरू कालोनी में 600,  तहसील सदर मंें 226, थाना राजपुर में 300, थाना डालनवाला में 250, थाना प्रेमनगर में 150, तहसील मसूरी में 100, तहसील कालसी में 50 थाना रायपुर में 200, कोतवाली देहरादून में 350, थाना क्लेमेन्टाउन में 200, थाना कैन्ट में 300, थान बसंत विहार में 250, तहसील विकासनरग में  90 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक  संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज भोजन बनाने वाली संस्था राधा स्वामी सत्संग व्यास हरिद्वार बाईपास रोड, श्री सत्य सांई मंदिर ट्रस्ट सुभाषनगर, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी देहरादून के किचन का निरीक्षण जिला प्रशासन की टीम द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 1648 निराश्रित पशुओं जिसमें 1070 श्वान, 546 गौवंश एवं 32 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 28 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 5, भोजन हेतु 1,  राशन हेतु 18 एवं मेडिकल सहायता हेतु 1 व अन्य हेतु 3 काॅल प्राप्त हुई।
जनपद के देहरादून सदर, में 10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 62.45 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिहं कालोनी, कारगी ग्रान्ट एवं लक्खीबाग में कुल 880 ली0 दूध तथा जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 47, लक्खीबाग में 40, एवं कारगीग्रान्ट में 17 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 525 तथा लक्खीबाग क्षेत्र में 347 एवं करगीग्रान्ट में 102 उपभोक्ताओं को खाद्यान  उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार भगत सिंह कोलोनी में तीन मोबाईल वैन के माध्यम से फल-सब्जी का वितरण किया गया। प्रेमनगर में अनियमितता पाये जाने पर 5 व्यापारियों/दुकानों के चालान किये गये।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2815 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।  आज लक्खीबाग क्षेत्र में मोबाईल एटीएम वैन उपलब्ध रही  तथा कल 18 अपै्रल 2020 को केशवबस्ती, झबरावाला डोईवाला में मोबाईल एटीएम वैन जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न संस्थानों के  आज कुल 170 कार्मिकों को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी द्वारा नगर निगम पेक्षागृह में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें जोमेटो, स्वीगी, डोमिनोज तथा पंजाब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर:
1. कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से) विवेक अग्रवाल
एल्थम बैकरी, जिला प्रशासन को प्रतिदिन भोजन पैकेट एवं बेकरी सामग्री उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

2. कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)  डाॅ अश्वनी कौशिक, चिकित्साधिकारी/प्रभारी क्वारेंन्टाइन सेन्टर सुद्धोवाला, लाॅक डाउन अवधि में दिये गये दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कर रहे हैं।

3. कोरोना वाॅरियर कोमल बी सिंह, संयुक्त सचिव, वासुदेव कुटुम्ब ने मुख्यमंत्री राहत कोष में रू0 1.00 लाख की सहायता राशि दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.