कोरोना से जंग के लिए दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी ने उत्तराखण्ड पुलिस को प्रदान की 200 पीपीई किट, समीर ढ़ीगरा और आलोक गोयल- प्रतिनिधि दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी ने पुलिस मुख्यालय में अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड से भेंट कर उन्हें पुलिस कर्मियों के प्रयोगार्थ 200 पीपीई किट प्रदान की गई। इस अवसर पर अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड एवं अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम भी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व भी सोसाईटी द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस को 06 हजार लीटर हैण्ड सैनिटाईजर तथा 20 हजार सर्जिकल मास्क प्रदान किये गये हैं। अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा काविड-19 वायरस के विरूद्ध जारी जंग में उत्तराखण्ड पुिलस को सुसज्जित करने हेतु दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी के इस सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।