उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यमंत्री राहत कोष में देगी तीन करोड़…अशोक कुमार

अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये उत्तराखण्ड पुलिस ने लगभग 3 करोड़ रुपए स्वैच्छिक योगदान से माननीय मुख्यंमत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। जिसके अन्तर्गत स्वेच्छा से राजपत्रित अधिकारी तीन दिन एवं अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन देंगे।बताया कि प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर प्रदेश में कुल 65 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 279 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 1696 अभियोगों 6853 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 18364 वाहनों के चालान, 4468 वाहन सीज एवं 88.06 लाख रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.