देहरादून
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थ कर्मचारियों एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के वेलफेयर, स्वास्थ्य व सुरक्षा का ध्यान रखने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी की उपस्थिति में थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारी, CPU कर्मियों का मेडिकल टीम की सहायता से प्रत्येक ड्यूटी पॉइंट पर जाकर रूटीन मेडिकल चेकअप कराया गया। कैलाश अस्पताल से मेडिकल टीम ने पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में करीब 100 से अधिक पुलिस कर्मचारियों का रूटीन मेडिकल चेकअप कराया गया, मेडिकल चेकअप में लगभग सभी अधिकारी/कर्मचारी गण स्वस्थ पाए गए, पिकेट पर तैनात सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को मास्क सेनीटाइजर भी वितरित किए गए, चैकअप के दौरान फव्वारा चौक पर ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल सुखदेव सिंह का हाई ब्लड प्रेशर पाया गया, जिन्होंने बताया कि उनको हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है, जिस कारण वह अक्सर दवाई लेते हैं लेकिन विगत कई दिनों से करोना संक्रमण ड्यूटी पर ततपरता से तैनात हैं, उक्त कांस्टेबल को डॉक्टरों की सलाह पर अधिकारियों द्वारा तुरंत तीन दिन का रेस्ट प्रदान किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा सभी ड्यूटीरत कर्मचारियों से समस्या भी पूछी गयी।