महिला से फेसबुक पर हुई दोस्ती ने बना डाले कई दुश्मन, धमकाने वाला पुलिस की पकड़ में – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

महिला से फेसबुक पर हुई दोस्ती ने बना डाले कई दुश्मन, धमकाने वाला पुलिस की पकड़ में

देहरादून/हल्द्वानी

 

उत्तराखण्ड के कुमाऊं मंडल के शहर हल्द्वानी के हीरानगर निवासी कारोबारी राजीव वर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला युवक पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।

 

पुलिस के अनुसार इसी जुलाई माह में मनोज अधिकारी नाम के व्यक्ति द्वारा टेली फोन से जान से मारने की धमकी देने की सूचना

राजीव वर्मा, हीरानगर हल्द्वानी ने पुलिस को दी।

इस पर थाना हल्द्वानी में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी हीरानगर राजवीर नेगी को सौंप दी गयी।

वादी राजीव वर्मा का ज्वैलरी का व्यापार है एवं उनको मिल रही धमकियों की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि राजीव वर्मा के मित्र व दूर का रिश्तेदार व्यापारी पंकज वर्मा को भी को भी जनवरी व मार्च के महीने में मनोज अधिकारी जान से मारने की धमकी मिली थी जिस संबंध में थाना हल्द्वानी में मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश सिंह अधिकारी निवासी गौजाजाली धानमिल के सामने बरेली रोड हल्द्वानी थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल पंजीकृत थे।

 

इस घटना में पुलिस टीम द्वारा मनोज अधिकारी उपरोक्त को एक अदद तमन्चे व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि संजीव वर्मा व राजीव वर्मा का भांजा सिद्ध वर्मा उसका फेसबुक के माध्यम से किसी महिला से दोस्ती हुई थी। उसी महिला से मनोज अधिकारी की भी फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हो गयी थी और दोनों उस महिला को फेसबुक के माध्यम से ही मैसेज भेजते थे। जब एक दूसरे ने फेसबुक पर महिला को मैसेज भेजे हुए पढे तो फेसबुक पर ही दोनों की आपस में बहस हो गयी। दोनो ने एक दूसरे का नम्बर लिया और गाली गलौज फोन से होने लगी । सिद्ध वर्मा ने मनोज अधिकारी की शिकायत अपने मामा राजीव वर्मा व संजीव वर्मा व इनके मित्र पंकज वर्मा से की तो पंकज वर्मा और मनोज अधिकारी की फोन पर गाली गलौज होने लगी । जिस कारण पंकज वर्मा ने मनोज अधिकारी के ऊपर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का एक मुकदमा पंजीकृत करा दिया,फिर भी दोनों के बीच फोन पर गाली गलौज चलती रही । और एक दिन पुनः मनोज अधिकारी अपने आपराधिक किस्म के दोस्त उत्तर प्रदेश के रोहित राजा व सौरभ चौधरी के साथ मिलकर तमन्चे, पिस्टल, रिवाल्वर से लैस होकर पंकज वर्मा की दुकान पर पहुंचे और फिर उसे जान से मारने की धमकी दे कर चले गए। फिर राजीव वर्मा, संजीव वर्मा, पंकज वर्मा के फोन पर आपस में बातचीत व गालीगलौज होती रही । इसी कारण मनोज अधिकारी ने राजीव वर्मा को धमकाते हुए पैसे मांगने शुरू कर दिये । पैस न मिलने पर वह अपने मित्र अजय बाबा से भी राजीव वर्मा को पैसों की मांग करने के लिए फोन कराने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। जिस कारण यह मुकदमा राजीव वर्मा द्वारा मनोज अधिकारी के खिलाफ पंजीकृत करवाया गया।

ऐसे में पता चला कि मनोज अधिकारी द्वारा राजीव वर्मा , पंकज वर्मा की रंगदारी मांगने के लिए लारेन्स सोफू ग्रुप के सदस्य अजय बाबा से सम्पर्क कर उनसे फोन करवाता था।अजय बाबा की तलाश जारी है।

 

पुलिस टीम में अस्पताल चौकी प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी,बीरेन्द्र सिंह बिष्ट, कुशल सिंह नगरकोटी कांस्टेबल देशदीपक, विनोद राणा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.