भगवान सब कुछ देखता है मनुष्य कुछ नहीं देखता, मै पहले जो था ईशकृपा से दुबारा वही बन गया हूं बदरीधाम आकर आव्हलादित -हर्षित हूं…डा. कुमार विश्वास – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भगवान सब कुछ देखता है मनुष्य कुछ नहीं देखता, मै पहले जो था ईशकृपा से दुबारा वही बन गया हूं बदरीधाम आकर आव्हलादित -हर्षित हूं…डा. कुमार विश्वास

श्री बदरीनाथ / केदारनाथ धाम: कवि से राजनीतिज्ञ एवं मोटिवेटर का सफर तय कर चुके डा. कुमार विश्वास आज श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।

रविवार दोपहर कुमार विश्वास भगवान बदरीनाथ दर्शन को पहुंचे।

विश्वास हैलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा मंदिर में दर्शन कर दंडवत हो गये। वहां अपने चुटीले अंदाज में बोले कि भगवान सब कुछ देखता है मनुष्य कुछ नहीं देखता। मै पहले जो था ईशकृपा से दुबारा वही बन गया हूं बदरीधाम आकर आव्हलादित -हर्षित हूं।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट की ।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, विवेक थपलियाल,प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेन्द्र सेमवाल, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ अजीत भंडारी, योगेन्द्र नेगी, हरीश जोशी मौजूद रहे। श्री बदरीनाथ दर्शन के पश्चात अपराह्न को कुमार विश्वास श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में दर्शन किये। इस अवसर पर कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.