मेरा माटी मेरा अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड से अमर शहीदों की धरती से मिट्टी भरे पवित्र अमृत कलश पहुंचे दिल्ली – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मेरा माटी मेरा अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड से अमर शहीदों की धरती से मिट्टी भरे पवित्र अमृत कलश पहुंचे दिल्ली

देहरादून/नई दिल्ली

देशव्यापी ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत उत्तराखंड से भेजे गए अमृत कलश यात्रा का दल रविवार को शहीदों की धरती की मिट्टी से भरे कलशों को लेकर दिल्ली पहुंच गया।

दिल्ली में स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा, भारत सरकार, संस्कृति विभाग और स्थानीय आयुक्त कार्यालय, उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधियों ने पूजा पाठ के साथ दल का स्वागत किया।

‘अमृत कलश यात्रा’ में देवभूमि उत्तराखंड के सुदूरवर्ती अंचलों के 95 विकासखंडों व 101 नगर निकायों से 192 और नेहरू युवा केंद्र से 166 स्वयंसेवक उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह कलश यात्रा अमर शहीदों के त्याग एवं बलिदान को याद रखने के उद्देश्य से संपूर्ण देशभर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ महाभियान के अंतर्गत चलाई जा रही है।

यात्रा के तहत अमर शहीदों की जन्मभूमि की मिट्टी को अमृत कलश में दिल्ली स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक तक पहुंचाया जा रहा है। यहां अमृत कलश यात्रा के तहत देशभर से 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ’अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी।

एक दिन पहले ही शनिवार को मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में हिमालयन संस्कृति केन्द्र, निम्बूवाला गढ़ी कैंट में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य स्तरीय ‘अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.