देहरादून
29 नवम्बर रविवार को राजकीय बाल सुधार गृह बाईपास नेहरू कॉलोनी के सहायक अधीक्षक रघुवीर सिंह बिष्ट ने सूचना दी कि शनिवार 28 नवम्बर की रात्रि बाल सुधार गृह से दो बाल अपचारी भाग गए हैं उक्त संबंध में मामला पंजीकृत किया गया तथा बाल अपचारीयों की तलाश हेतु टीमें बनाकर क्षेत्र में रवाना किया गया।
तलाश में गई टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया मुखबीरो के साथ तलाशी करते हुए दोनों बाल अपचारी यों को आईएसबीटी देहरादून से सकुशल बरामद कर लिया गया।दोनों को समय से न्यायालय में पेश किया जाएगा।