देहरादून
राजकीय मेडिकल कॉलेज दून को मिली नई एमआरआई सौगाध देहरादून-बहुप्रतिक्षित एमआरआई मशीन का दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्च्वल माध्यम से किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत,मेयर सुनील उनियाल गामा,प्राचार्य आशुतोश सयाना समेत मेडिकल कॉलेज के चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
प्राचार्य आशुतोष सयाना ने बताया कि जल्द जरूरत मंदों को एमआरआई सुविधा का फायदा मिलेगा। गौरतलब है बीते कई समय से दून मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन खराब चल रही थी जिसके बाद नई मशीन के आने में भी काफी समय का इंतजार करना पड़ा लेकिन अब जल्द एम आर आई की सुविधा कम दरों पर गरीब व जरूरत मंदों को मिलेगी। दून मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेडियोलॉजिस्ट व सीनियर पीआरओ महेन्द्र भण्डारी ने नई एमआरआई मशीन के उद्धाटन को चिकित्सालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। इसके स्थापित होने पर दून मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुशी जताई है।