देहरादून
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर राजभवन केअधिकारीगण व कार्मिकों ने भी गाँधी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर सचिव राज्यपाल बृजेश कुमार सन्त, विधिपरामर्शी श्रीमती कहंकशा खान व राजभवन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में वरिष्ठ पत्रकार व लेखक प्रयाग पाण्डेय की दो पुस्तकों ‘‘संयोगवश’’तथा ‘‘तपोभूमि में गाँधी’’ का विमोचन किया। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विचारों को पुस्तकों तक सीमित न रखा जाय। युवा पीढ़ी व स्कूली बच्चों को वाद-विवाद, चर्चा, विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों के माध्यम से गाँधी जी के विचारों से अवगत कराया जाय। आज युवा पीढ़ी में नशा की बढ़ती प्रवृति चिन्ता का विषय है। नशे के विरूद्ध जागरूकता पैदा करने में गाँधी जी के विचार आज पहले से भी अधिक प्रांसगिक व महत्वपूर्ण हो चुके है। उत्तराखण्ड में नशे के खिलाफ अभियान में गाँधी जी के विचार महत्वपूर्ण हैं।