राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पुलिस लाइन तीजोत्सव में चंपा सिंह को प्रथम पुरुस्कार, ज्योति भट्ट को द्वितीय पुरुस्कार , उमा रावत को तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया

देहरादून

 

पुलिस लाइन देहरादून में तीज पर्व के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस उपलक्ष्य में पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया और अन्य लोगो के अतिरिक्त राज्यपाल द्वारा भी झूला झूलने का आनंद लिया।

 

इसके अतिरिक्त तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें राज्यपाल द्वारा चंपा सिंह को प्रथम पुरुस्कार, ज्योति भट्ट को द्वितीय पुरुस्कार , उमा रावत को तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह एक महिला सशक्तिकरण का एक उत्कृष्ट उदाहरण है इस कार्यक्रम के आयोजन में जो कुछ भी किया गया वो सब महिलाओं द्वारा किया गया यहां तक कि फ़ोटो ग्राफी भी महिलाओं द्वारा की गई।इसके अतिरिक्त उनके द्वारा ब्रज भाषा का सुंदर गीत भी गाया गया ।

तीज पर्व के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा अलकनंदा अशोक कुमार,आकांक्षा सिन्हा, मंदिरा गुंज्याल,श्रीमती रूपाली, लता रावत , अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहां अंसारी, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल,क्षेत्राधिकारी डालनवाला जूही मनराल, क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.